देश में कोरोना: देश में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में लगातार कमी जारी है, देश में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से कम होता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या में जहां भारी कमी हो रही हैं, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से कम हो रहा है l
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 6,396 नए मामले आए l इस दौरान 13,450 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं l हालांकि, कोरोना से देश में करीब 201 लोगों की मौत भी हो गई है l मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार की शाम तक देश में कोरोना रोधी टीके की करीब 1,78,29,13,060 खुराक लगाई जा चुकी है l
कुल मामले: 4,29,51,556
सक्रिय मामले: 69,897
कुल रिकवरी: 4,23,67,070
कुल मौतें: 5,14,589
कुल वैक्सीनेशन: 1,78,29,13,060