यूपी चुनाव रिजल्ट: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा चुनाव में पांच चरणों में हुए चुनावों के परिणाम आ चुके हैं। भाजपा ने अब तक यूपी में 270 सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना ली है। जबकि सपा 128 सीटों पर ही सिमटी दिखाई दे रही है। वहीं अब चुनावों के परिणामों पर ओवैशी का बयान आया है।
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए ईवीएम के मामले पर बोलते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दल ईवीएम के मुद्दे उठाकर अपनी हार छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, यह ईवीएम की गलती नहीं है, बल्कि लोगों के दिमाग में चिप है।
असैदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी की जनता ने जब भाजपा को सत्ता देने का फैसला कर लिया है। मैं जनता के फैसले का सम्मान करता हूं। मैं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें वोट दिया। हमने काफी प्रयास किए थे, लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए। हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे। हम कल से फिर से काम करना शुरू करेंगे और मुझे विश्वास है कि हम अगली बार बेहतर करेंगे।