संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहला हिंदू मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है। अबू धाबी में हिंदू मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जो अपने अंतिम चरण में है। इस मंदिर के निर्माण पर कुल 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और यह 70 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी महीने में यूएई की यात्रा कर सकते हैं और इस मंदिर का उद्घाटन कर सकते हैं।
इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) कर रही है। इसी संस्था ने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर और अमेरिका के न्यू जर्सी में हाल ही में बने एशिया के बाहर सबसे बड़े मंदिर का भी निर्माण करवाया है।
इस मंदिर का उद्घाटन फरवरी में होगा, जिसमें कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। पीएम मोदी और अबू धाबी के शेख भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं