महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल HSC 2021 के परिणाम जारी करेगा. महाराष्ट्र बोर्ड अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर उपलब्ध होगा.
इस पर राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने भी ट्वीट कर बताया है कि महाराष्ट्र 12वीं परिणाम 2021 की घोषणा मंगलवार, 03 अगस्त 2021 को की जाएगी. महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2021 शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी, इसलिए जिन छात्रों को अपना रिजल्ट देखना है उनके लिए बोर्ड ने HSC रोल नंबर / सीट नंबर की जांच करने के लिए लिंक सक्रिय कर दिया है.