सीएचसी में एंबुलेंस चालकों की हुई आपस मे मारपीट ,मुकदमा दर्ज
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली।महराजगंज
सीएचसी में एंबुलेंस चालकों के बीच रविवार की देर शाम आपस में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। एक पक्ष द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि बछरावां रोड स्थित महिला चिकित्सालय में आशियाना बनाए एंबुलेंस चालक अनुज कुमार पुत्र देवराज सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार की रात करीब आठ बजे सहकर्मी एंबुलेंस चालक नरेंद्र कुमार व सदानंद नशे की हालत में विवाद करने लगे। मना करने पर मारपीट पर उतारू प्रतिपक्षियो ने धारदार हथियार से मारा। जिससे पीड़ित क़ो चोटें आईं हैं। कोतवाल रेखा सिंह ने बताया कि मेडिकल परीक्षण करा तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।