दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री नेता मनीष सिसोदिया ने टोपी और पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में शिद्दत से काम करती है। यही कारण है कि पार्टी जब से सरकार में आई है। आम आदमी पार्टी (आप) मे एकेडमिक्स ऑफ एक्शन एंड डेवलपमेंट के चेयरपर्सन व तीन बार के डूटा अध्यक्ष डॉ. आदित्य नारायण मिश्रा समेत प्रोफेसर, शिक्षाविद व डूटा के वर्तमान कार्यकरिणी के कई सदस्य पार्टी में शामिल हुये। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी का टोपी और पटका पहनाकर स्वागत किया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में शिद्दत से काम कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में आप सरकार स्कूली शिक्षा को बेहतर करने के साथ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी शानदार काम कर रही है। सात साल के कार्यकाल में पांच नई यूनिवर्सिटी के साथ ही 25 हजार सीटें बढ़ाई हैं। शिक्षा व गवर्नेंस के क्षेत्रों में बेहतर काम से प्रभावित होकर लोग आप से जुड़ रहे हैं।
इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि शायद ही देश के किसी और राज्य में शिक्षा क्षेत्र में इतना काम हुआ होगा। आदित्य नारायण के पार्टी में शामिल होने से उच्च शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उनके अनुभवों का फायदा मिलेगा। इस मौके पर बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा भी उपस्थित थे।
रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) के वर्तमान पदाधिकारी डॉ. रामकिशोर यादव, प्रोफेसर अंजू जैन, डॉ. आनंद प्रकाश, प्रोफेसर देवनंदन कुमार सहित डीयू के फाइनेंस कमिटी के सदस्य डॉ. जेएल गुप्ता, डूटा के एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य डॉ. राजपाल सिंह, डॉ. सीमा दास, अकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. अलोक रंजन पांडेय, डॉ. सीएम नेगी, डॉ. कपिला मुल्ला, एग्जीक्यूटिव कमिटी के पूर्व सदस्य डॉ. प्रेम चंद्र, डॉ. राजेश झा समेत अन्य कई लोग पार्टी में शामिल हुए।