जिला कलेक्ट्रेट सभागार, महराजगंज में आज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना की उपस्थिति में आगामी त्योहारों को लेकर जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जनपद के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, समाज के संभ्रांत नागरिक, जनप्रतिनिधि और स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस दौरान अधिकारियों ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और परंपरागत ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सामाजिक सहयोग और आपसी भाईचारे की अपील भी की गई।




