Bollywood

बिग बॉस 12: मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन आज रात 16 सितंबर से शुरू, सलमान को मिला शानदार बीच हाउस, यहां से करेंगे कंटेस्टेंट्स पर ‘वीकेंड का वार’

बिग बॉस 12: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 12वां सीजन आज रात 16 सितंबर को शुरू होने जा रहा है। शो की ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान जोड़ियां बनाकर कंटेस्टेंट्स को घर में भेजेंगे। लेकिन शो के शुरू होने से पहले इस बीच एक और खबर आई है कि सलमान खान को एक बीच हाउस दिया गया है साथ ही कंटेस्टेंट्स के लिविंग, बेडरूम और कंफेशन रूम की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

बता दें बिग बॉस 12 में इस बार कुछ अलग दिखने वाला है क्योंकि हर बार की तरह इसमें कंटेस्टेंट्स सिंगल नहीं बल्कि जोड़ियों में आएंगे। जिसमें 3 कॉमनर और 3 सेलिब्रिटी जोड़ियां घर में प्रवेश करेंगी। इसके बाद बचे 9 कटेंस्टेंट्स में से 6 सिंगल कॉमनर और 3 सिंगल सेलिब्रिटीज शो का हिस्सा बनेंगे।

शो के होस्ट सलमान खान को हर बार की तरह इस बार भी शो के वीकेंड का वार करने के लिए हाउस दिया गया है। लेकिन इस बार उन्हें बीच हाउस दिया गया है। पिछले सीजन में उन्हें लॉग हाउस दिया गया था। बीच हाउस का सेट लोनावाला के पास एक बीच पर ही बनाया गया है जिसे ओमंग कुमार की पत्नी वनिता ने डिजाइन किया है।

इस बीच हाउस की बात करें तो इसमें सलमान की तस्वीरें लगी हुई हैं और उनके लिए जिम की भी सुविधा दी हुई है। साथ ही सलमान के बेडरूम की दीवारों पर नाव को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया हुआ है। ये हाउस देखने में बहुत ही लक्जरी लग रहा है।

वहीं, इस बीच हाउस में रंग बिरंगे टेक्सचर को भी डिजाइन किया जिसमें समुद्र की पेंटिंग्स लगी हुई हैं। ओमंग ने बताया ‘ हमने हाउस को बहुत ही अलग रूप दिया है जिसमें सफेद और नीला रंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है, जैसे कि सफेद सोफा, समुद्र की नीली पेंटिंग, सोफे पर अपने दोस्तों संग बैठकर सलमान रूम में लगे टीवी को देखकर शो में क्या चल रहा इस पर चर्चा करते दिखाई देंगे।’

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top