महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को घोषणा की कि वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को 15 अगस्त से मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है कि जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार राज्य में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए छूट पर विचार कर रही है। इसके साथ ही उद्योगों से कार्यालय के समय को कम करने के लिए कहा है।
