- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के अचानक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की तलाश की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका मंथन तेज हो गया है।
गौरतलब है कि इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अहमदाबाद पहुंचे हैं। अहमदाबाद पहुंचने पर तोमर ने कहा कि गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसी की चर्चा के लिए हम यहां आए हैं। हम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और अन्य नेताओं से इस पर चर्चा करेंगे।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार धाम भवन का इ-उद्घाटन किया था, इस मौके पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे। इस उद्घाटन के कुछ घंटों बाद विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि कयास लगाए जा रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है।