विधानसभा चुनाव: इलेक्शन कमीशन ने पांचों राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है l निर्वाचन आयोग ने कई अहम दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत पांचों चुनावी राज्यों में रोड शो, पदयात्रा, साइकल या वाहन रैली पर रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध 31 जनवरी तक लागू रहेगा।
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों में कोविड के मद्देनजर रैलियों और रोड शो पर लागू प्रतिबंध की समीक्षा के लिए सोमवार को वर्चुअल बैठक करेगा। आयोग इसमें बड़ा फैसला ले सकता है। हालांकि आयोग के एक अधिकारी के अनुसार इस पर कोई भी फैसला संबंधित राज्यों में कोरोना के मामलों को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा। आयोग की यह वर्चुअल बैठक सुबह 11 बजे आयोजित होगी।
आयोग ने इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 22 जनवरी को रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था। एक अधिकारी के मुताबिक इसमें सभी सुझावों पर गौर किया जाएगा। बैठक में संबंधित राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी और स्वास्थ्य सचिव भी हिस्सा लेंगे l
