यूपी में आज यानी गुरूवार को ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि खिलाड़ियों को सम्मानित करने के अलावा यूपी सरकार युवाओं में स्वावलंबन और खेलों के माध्यम से उनके विकास को लेकर ‘मिशन युवा’ लॉन्च करेगी। इस दौरान टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता रवि दहिया, मीराबाई चानू समेत सभी पदक विजेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा आज सम्मानित किया जाएगा।
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में खिलाड़ियों करीब 45 को पचास करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि पुरस्कार में दी जाएगी। इसके साथ ही ओलंपिक पदक विजेताओं व खिलाड़ियों को योगी सरकार इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सम्मानित करेगी। इसके साथ ही ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को भी एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
