उपचुनाव: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ने लगी है। यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा को करारी हार मिलने के बाद अब भाजपा विधानसभा उपचुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे अपने आवास पांच कालिदास मार्ग पर सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है।
इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व राज्यमंत्रियों को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक को लेकर पत्र जारी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में मुख्यमंत्री उपचुनाव की तैयारियों, स्वच्छता पखवाड़ा, सदस्यता अभियान पर चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही प्रभारी मंत्रियों से उनकी रिपोर्ट भी ले सकते हैं। योगी अपने मंत्रियों को विभागीय व आमजन से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के कामों में तेजी लाने के निर्देश दे सकते हैं। चर्चा इस बात की भी हैं कि यहां सीटवार समीक्षा भी हो सकती है।
आपको बता दें कि बैठक में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों को लेकर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे साथ ही उपचुनाव में मंत्रियों को प्रचार के मंत्र भी देंगे। इस लिहाज से बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह बैठक शाम साढ़े चार बजे से मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग स्थित सभागार में होगी।