यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश मे राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपने प्रत्याशी के लिए वोट माँग रहे है। इसी क्रम में अंबेडकरनगर जिले के आलापुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व में बढ़ा है। सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। हमने देश के नागरिकों का गर्व बढ़ाया है।
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेणी राम के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ महंगाई जरूर बढ़ी लेकिन उसका कारण कोरोना रहा। अब हालात सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राशन, आवास, रसोई गैस का सिलेंडर, बिजली, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है।
धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। आज अन्य दल सत्ता पाने के लिए जाति की राजनीति कर रहे हैं लेकिन भाजपा ने सबका एक समान ध्यान रखा है। सभी को एक समान ढंग से योजनाओं का लाभ दिया गया है। रक्षामंत्री ने कहा कि हमने किसानों की सिंचाई के लिए बिजली समेत अन्य सुविधाएं दी हैं। आगे बेहतर करेंगे। सपा बसपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यह दोनों दल मिलकर यूपी नहीं जीत सके थे।
