जैकलिन फर्नांडिस: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस से की सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुश्किलें बढ़ती ही चली जा रही है, दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस से पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री से आज पूछताछ होगी।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) बुधवार को जैकलिन से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी। एक अधिकारी ने बताया, जैकलिन को बुधवार सुबह 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू के कार्यालय पर पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।

ईओडब्ल्यू ने पिंकी ईरानी को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईरानी ने सुकेश को जैकलिन से मिलवाने में मदद की थी, क्योंकि वह दोनों को जानती थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री से पूछे जाने वाले सवालों की सूची तैयार कर ली गई है। जैकलिन से सुकेश के साथ संबंध और उससे लिए गए उपहारों की बात पर सवाल किए जाएंगे। साथ ही अभिनेत्री से पूछा जाएगा कि वह कितनी बार सुकेश से मिली और फोन पर कितनी बार संपर्क किया।