सिंदुरिया
थानाक्षेत्र के सभी मस्जिदों मे शुक्रवार को जुमे की नमाज पुलिस की मौजूदगी मे शांति पूर्वक पढ़ी गयी, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया की सिंदुरिया, सेमरा, हरखोड़ा, देऊरवा, परसामीर, लेदवा, भागाटार,जगदौर,आदि जगहों पर शांति पूर्ण तरीके से पढ़ी गयी,कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है।