India

राजस्थान: राजस्थान के जयपुर में दिन-दहाड़े एक बैंक में लूट की घटना आई सामने, अधिकारियों- कर्मचारियों को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट की

राजस्थान: राजस्थान के जयपुर में दिन-दहाड़े एक बैंक में लूट की घटना सामने आई है जहां बदमाश 15 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए l स्कूटी पर सवार होकर आए हथियार बंद बदमाशों ने मंगलवार सुबह बैंक खुलने के साथ ही वारदात को अंजाम दिया l सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लूटपाट करने के बाद बदमाश फायर कर फरार हो गए।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि चौमू हाउस में विधायक पुरी थाना इलाके स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में यह लूटपाट की घटना हुई है जहां बदमाशों ने बैंक में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बंदक बना लिया l बताया जा रहा है कि घटनास्थल बैंक पुलिस कमिश्नरेट से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हैl

लूट की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ बैंक पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों से घटना की जानकारी ले रहे हैं। उधर, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर दी है।

Most Popular