*थाना फरेंदा पुलिस व क्राइम ब्रांच के साथ हुए मुठभेड़ में गोवध के वांछित 25,000-25,000 रुपए के इनामिया 02 नफर अभियुक्त गोली लगने से घायल/गिरफ्तार,-*
*विवरण-*
आज दिनांक 28.09.2021 को बनकटी वन चौकी के पास समय करीब 11:10 बजे थाना फरेंदा पुलिस व क्राइम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 02 नफर शातिर बदमाश *1*. फिरोज खान पुत्र सिकंदर निवासी डोमन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर *2*.हैदर अली पुत्र मुस्तफा अली निवासी भुजौली बुजुर्ग टोला दरोगा सिंह थाना खड्डा जनपद कुशीनगर हुआ घायल,
थाना फरेंदा व अन्य थानों(जनपद महराजगंज व गृह जनपद कुशीनगर) में दर्ज कई मुकदमों में वांछित चल रहे शातिर बदमाश हैदर अली व फिरोज खान को थाना फरेंदा पुलिस व क्राइमब्रांच ने मुठभेड़ में दबोच लिया। दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है जिनको पुलिस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी बनकटी ले जाया गया।साथ ही एक स्वाट टीम के सिपाही को भी बाये हाथ में गोली लगी है, उक्त दोनों बदमाश थाना फरेंदा के वांछित है। जिनके ऊपर पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज द्वारा 25,000-25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
*उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया गया है । पुलिस को इनके पास से 02 अदद देशी तमंचा 315 बोर ,01 अदद जिंदा व 03 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्तगणों को सीएचसी बनकटी लाया गया,अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।*
*आपराधिक इतिहास-* उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना फरेंदा जनपद महराजगंज पर अभियोग पंजीकृत था,जिसके संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000 25,000 का इनाम घोषित किया गया था। थाना फरेंदा के अतिरिक्त जनपद के अन्य थानों व अभियुक्त गणों के गृह जनपद के थानों पर भी इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. हैदर अली पुत्र मुस्तफा अली निवासी भुजौली बुजुर्ग दरोगा सिंह टोला थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2. फिरोज खान पुत्र सिकंदर निवासी डोमन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
*पुलिस टीम-*
1: प्रभारी निरीक्षक फरेंदा श्री गिरजेश उपाध्याय
2.उ0नि0 यशवंत चौधरी थाना फरेंदा जनपद महराजगंज मय टीम
*स्वाट टीम-*
1: प्रभारी स्वाट निरीक्षक श्री आशुतोष सिंह मय टीम
