एलयू: बंद हुए बीए बीकॉम ऑनर्स के कोर्स, नई शिक्षा नीति बनी वजह, जानकारी के लिए आगे पढ़ें

लखनऊ विश्वविद्यालय में पिछले कई वर्षों से चल रहे बीए और बीकॉम ऑनर्स के कोर्स अब पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। बताते है कि पिछले सत्र तक 800 से

1200 तक इन कोर्स में एडमिशन लिया करते थे लेकिन अब यह कोर्स अचानक बंद कर दिया गया है। स्पेशलाइज्ड कोर्स नीति के चलते बड़ी संख्या में छात्र इस कोर्स में एडमीशन लिया करते थे क्योंकि छात्रों का मानना था कि प्लेन बीए और बीकॉम करने से अच्छा है कि वह बीए व बीकॉम के ऑनर्स कोर्स की पढ़ाई करें। छात्रों में इस कोर्स की डिमांड ज्यादा थी और यही कारण रहा कि छात्र बीए और बीकॉम के प्लेन कोर्स से ऑनर्स की ओर डायवर्ट हो
चुके थे, अब अचानक ऑनर्स कोर्स के बंद कर देने से छात्र निराश है।

विश्वविद्याल प्रवक्ता दर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि नई शिक्षा नीति के चलते यह कोर्स बंद करना पड़ रहा है नई शिक्षा नीति के तहत क्योंकि अब बीए और बीकॉम के कोर्स 4 वर्ष के हो जाएंगे ऐसे में बीए और बीकॉम के ऑनर्स कोर्स का कोई मतलब नहीं नई शिक्षा नीति में भी उल्लेख है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने बीए और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश के लिए फॉर्म भरा है, उन्हें बीए और बीकॉम
की सेल्फ फाइनेंस सीट दी जाएगी, यदि वह इस कोर्स में सीट नहीं लेना चाहेंगे तो उनकी फीस वापस कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *