सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लेदवा में मंगलवार की रात में खलिहान में रखे पुआल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें पांच ट्राली पुआल जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
ग्राम सभा लेदवा निवासी रामवचन यादव ने धान कटने के बाद चार एकड़ खेत का पुआल इकठ्ठा कर पशुओं को खानें के लिए खलिहान पर रखा था। रात में अचानक अज्ञात कारणों से पुआल में आग लग गई। जिसमें पांच ट्राली पुआल जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि एक माह के भीतर आगजनी का यह चौथा घटना है। इससे पहले भी गांव के तीन अन्य किसान धनई यादव, कृपाल साहनी व यंत्री यादव का भी पुआल अज्ञात कारणों से लगी आग में जलकर खाक हो चुका है।
————–