महराजगंज: दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बनाया गया है महराजगंज हाट के नाम से मॉडल वेंडिंग जोन।
लगभग 34 लाख की लागत से तैयार हुआ आधुनिक और खूबसूरत महराजगंज हाट।
25 रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को मिली हैं दुकानें।
सक्सेना चौक के आस पास जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति।
रेहड़ी पटरी व्यवसायियों में है हर्ष।
मा. मुख्यमंत्री की आकांक्षाओं के अनुरूप रेहड़ी–पटरी व्यवसायियों को मिली हैं स्थाई दुकानें: मा. विधायक सदर
आधुनिक और खूबसूरत है महराजगंज हाट। रेहड़ी पटरी व्यवसायियों की समस्या का हुआ है निदान: मा. विधायक सदर
अन्य नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों में भी बनाए जाएंगे मॉडल वेंडिंग जोन: जिलाधिकारी