उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे “डिजिटल वारियर” अभियान के तहत जनपद महाराजगंज में साइबर सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं और छात्रों को डिजिटल अपराधों से बचाव के लिए प्रशिक्षित करना और उन्हें “डिजिटल योद्धा” के रूप में तैयार करना है।
इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थानों ने स्कूलों व कॉलेजों में कार्यशालाओं का आयोजन किया। इन कार्यशालाओं में छात्रों को हैकिंग, फिशिंग, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी समाचार (फेक न्यूज) और सोशल मीडिया स्कैम जैसी चुनौतियों से अवगत कराया गया।
विभिन्न थानों द्वारा आयोजित कार्यशालाएँ
थाना पुरन्दरपुर: क्षेत्राधिकारी फरेंदा, प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर, एंटी रोमियो टीम व साइबर टीम ने राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय पैसिया ललाइन और भानमती देवी इंटर कॉलेज बढ़या हरमंदिल खुर्द में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
थाना सोनौली: साइबर टीम व एंटी रोमियो टीम सोनौली ने नव ज्योति स्कॉलर्स एकेडमी, कस्बा सोनौली में साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की।
इसके अलावा जनपद के अन्य थानों की साइबर एवं एंटी रोमियो टीमें लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम चला रही हैं।
कार्यशालाओं में दिए गए मुख्य संदेश
ओटीपी और पासवर्ड सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
संदिग्ध लिंक या कॉल्स पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की चेतावनी दी गई। सुरक्षित पासवर्ड बनाने, अनजान ऐप्स डाउनलोड न करने और डिजिटल उपकरणों की सुरक्षा जैसे व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए गए।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका
इस अभियान में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी जोड़ा गया है, ताकि वे अपनी पहुंच का उपयोग कर युवाओं को साइबर सुरक्षा और फेक न्यूज के खिलाफ जागरूक कर सकें।
हेल्पलाइन व शिकायत व्यवस्था
छात्रों और नागरिकों को साइबर अपराध की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 और राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) का उपयोग कर तुरंत शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी गई।







