मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में सरकार की सारी सुविधा मुहैया कराने के बाद भी पंचायत भवन पर निर्धारित कक्ष में पंचायत सहायक नहीं बैठ रहे हैं । जिससे ग्रामीण जनता को इनसे मिलने वाली सरकारी सुविधाओं से जुड़ी सहूलियत नहीं मिल पा रही है ।
ऐसे में मौके की स्थिति जब का पड़ताल किया तो ग्राम पंचायत रामपुर महुअवां में पंचायत भवन पर पूर्वाह्न 11 बजे मौके पर ताला बंद था । भवन के ऊपर सोलर पैनल दिखाई दिया । ऐसे में ग्रामवासी गुड्डू मिश्र व खैरुन निशा ने बताया कि यहाँ पंचायत सहायक नहीं बैठता है ।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत रजवल में भी पंचायत भवन पर ताला बंद मिला । ऊपर छत पर सोलर पैनल और अन्दर 5 – 7 कुर्सियां दिखीं । ग्रामवासी जयंत गुप्ता, रविंदर व रीता ने बताया कि किसी-किसी दिन पंचायत सहायक यहाँ आकर बैठती है ।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत नरायनपुर में 12 बजे टीम जब पंचायत भवन पर पहुँची तो वहाँ पंचायत भवन खुला मिला और पंचायत सहायक सुजाता भारती उपस्थित मिली । उन्होंने बताया कि यहाँ इंटरनेट की सुविधा नहीं है । शौचालय की व्यवस्था नहीं है और अभी तक मुझे आईडी पासवर्ड नहीं मिला है । जिससे काम करने में असुविधा हो रही है ।

इसके उपरान्त ग्राम पंचायत लेदवां में पंचायत भवन पर जब टीम पहुँची तो वहाँ भी छत के ऊपर सोलर पैनल दिखा । किन्तु गेट पर ताला बंद मिला। यहाँ पंचायत भवन पर पंचायत भवन भी नहीं लिखा हुआ है और गेट के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ दिखा । ग्रामवासी लाल बहादुर और विष्णु से जब पूछा गया कि क्या कभी यहाँ पंचायत भवन खुलता है । इस पर इन लोगों ने बताया कि बताने की कुछ जरूरत नहीं है । गेट के आगे गंदगी ही बता रही है कि पंचायत भवन खुलता है कि नहीं खुलता है । यहॉं पंचायत सहायक आज तक बैठी ही नहीं है । जिससे हम लोगों को इससे जुड़ी हुई कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है ।

इस सम्बंध में एडीओ पंचायत सुरेश चंद कन्नौजिया ने बताया कि समस्त पंचायत भवनों पर सुविधा मुहैया करायी जा चुकी है। यदि कहीं भी मौके पर ताला बन्द मिला है तो यह लापरवाही मानी जायेगी। इसकी जाँच करके कार्रवाई की जायेगी ।