थाना कोल्हुई क्षेत्र स्थित एक कंस्ट्रक्शन प्लांट में दो कर्मचारियों के बीच रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। वहीं, संबंधित आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज और अपर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जानकारी दी और कहा कि अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
