सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पुरे चित्ता का पुरवा मजरे मथुरपुर निवासी नेत्रहीन ओमप्रकाश सिंह वर्षों से सरकारी माथापच्ची के बीच इस इंतजार में है कि कल उनको सरकारी छत नसीब होगी!हर बदलता हुआ ग्राम प्रधान उनको मसीहा दिखाई देता है और हर बार वह इंतजार करते हैं लेकिन कॉलोनी का आवंटन अभी तक नहीं हो सका है!ग्राम प्रधान तो कई बदले लेकिन न बदला तो उनका नसीब!उल्लेखनीय है कि वह नेत्रहीन हैं और वह अपने गुमशुदा हो चुके भाई के परिवार के साथ रहते हैं और उनके ही सहारे उनका गुजारा चल रहा है! जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें आवास की सख्त जरूरत है,वह अपने भाई के बच्चों और परिवारों के साथ बड़ी मुश्किल से गुजर बसर कर रहे हैं!गांव के एक कोने में रहते हैं जहां पर सुरक्षा का भी डर रहता है,कैसे भी करके उन्होंने छप्पर रखा है जीवन की ऐसी भी परेशानियां हैं जो समाज में मौजूद हैं,लेकिन जिम्मेदारों को यह दिखाई नहीं देता है,जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व उनकी सरकार पूरी तरह से संकल्पित है कि जरूरतमंदों को तुरंत आवास मिले,लेकिन धरातल पर यह लागू होता नजर नहीं आ रहा है!बारिश के मौसम में कठिनाइयां और अधिक बढ़ गई हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं!
