
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मोहनापुर के टोला बगहिया में गुरुवार को अराजक तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कीचड़ फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया।
ग्रामीण रविंद्र भारती समेत आधा दर्जन लोगों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब की मूर्ति का अपमान किया गया, जिससे गांव में अशांति फैल गई है।
प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।