यूपी: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण पठन-पाठन का सत्र लगातार देरी से चल रहा है। मदरसों में नया शैक्षिक सत्र मई से पहले नहीं शुरू हो सकेगा। दरअसल, अभी तक बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है और चार अप्रैल से रमजान भी शुरू हो रहा है। मदरसा बोर्ड की इन परीक्षाओं का शिड्यूल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के साथ ही जारी होता है।
इस बार यूपी बोर्ड ने अभी तक दसवीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी नहीं किया है। पहले कोरोना और फिर विधानसभा चुनाव के कारण इसमें देरी हो रही है। हालांकि माना जा रहा है 10 मार्च के बाद यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। उसी के आसपास मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी होगा। ऐसे में मदरसों में एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू नहीं हो सकेगा। उम्मीद है कि सात मई के बाद ही नया शैक्षिक सत्र शुरू हो सकेगा।
उधर, रमजान चार अप्रैल से शुरू हो रहा है। ऐसे में अगले एक माह तक मदरसों में पढ़ाई नहीं हो पाएगी। पर, तब तक 11वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं में दाखिले हो चुके होंगे। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय ने कहा कि नया शैक्षिक सत्र मई से ही शुरू हो पाएगा। बोर्ड कार्यक्रम जारी होने का इंतजार है। पर, हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।