स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनज़र महराजगंज पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने आदेश दिया है कि होटल, ढाबा, सराय और अन्य संदिग्ध स्थानों की नियमित गहन चेकिंग की जाए। साथ ही, सभी थानों द्वारा लगातार पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) की जा रही है, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हो। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे।
भारत-नेपाल सीमा से सटे थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। SSB के साथ समन्वय बनाकर पगडंडियों और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार चेकिंग व गश्त सुनिश्चित की जाएगी, जिससे सीमा पार से किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
पर्वों के दौरान सभी पुलिस कर्मियों को जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने और उनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

