यूपी चुनाव 2022: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार शाम थम गया। अब तीसरे चरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिले में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले दोपहर 12 बजे सादाबाद में छाबी मियां के बाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर एक बजे हाथरस के बागला कॉलेज के मैदान पर सभा को संबोधित करेंगे।
तदुपरांत दोपहर तीन बजे वह सिकंदराराऊ में नगर पालिका के क्रीड़ा स्थल पर सभा को संबोधित करेंगे। इधर, रालोद के मुखिया जयंत चौधरी भी 15 और 17 फरवरी को सादाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे। इसकी तैयारी में रालोद के सादाबाद सीट के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी व उनके अन्य समर्थक जुटे हैं।
