महराजगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर एकडंगा के टोला पुरुषोत्तमपुर में शनिवार को उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी द्वारा मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को ड्रोन के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
चौपाल में मौजूद बालक-बालिकाओं को भी विभिन्न अपराधों,गुड टच-बैड टच और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी गई।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कहीं संदेहास्पद स्थिति दिखाई दे तो तत्काल स्थानीय पुलिस या शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें। इससे किसी भी समस्या से बचा जा सकता है।
क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि चोरी और ड्रोन संबंधी अफवाहों को लेकर सतर्क रहें लेकिन आवेश में आकर स्वयं कोई निर्णय न लें। यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो फौरन पुलिस को सूचना दें।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



