मुलाकात: 30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सेवानिवृत्त हो जाने के बाद वायुसेना के अगले सेना अध्यक्ष एयर मार्शल वीआर चौधरी को बनाया जायेगा। वह 30 सितंबर को कार्यभार संभालेंगे।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख बनाने का फैसला किया है। वीआर चौधरी इस वक्त वायु सेना के उप-प्रमुख हैं। वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को अपने पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
मनोनीत वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
