महराजगंज पुलिस विभाग में लगातार ट्रांसफर और पोस्टींग के लिए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता जाने जाते हैं, लेकिन माननीयों के रहमोकरम और पव्वा मजबूत रखने की वजह से कुछ हेड कांस्टेबल जिले के एक ही विभाग और कयीयों सालों से कोतवाली और कुर्सी में कब्जा बना कर रखे हुए हैं! देखा जाए तो सिर्फ माननीय ही नहीं पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी इन लोगों की व्यवस्था में शामिल हैं! मुख्य रूप से हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव जो लगातार एस ओ जी टीम में अपनी मौजूदगी बनाए हुए है, वहीं हेड कांस्टेबल रमेश यादव अपने माननीय का हाथ सर पर होने की वजह से सालों से कोतवाली में बने हुए है! अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर ऐसी कौन सी पकड़ है और कितनी सेटिंग है की पुलिस विभाग में सबसे सुरक्षित पदों पर रहने वाले हेड कांस्टेबल बीसों साल से जिले में अपनी नौकरी कर रहे हैं! और ना उनका तबादला होता है ना उनके विभाग बदले जाते हैं!