लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से 2 दिन के लखनऊ दौरे पर रहेंगे l शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में विधानसभा चुनाव में भाजपा के मिशन 2022 चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। यहां वो सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगेl वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान में शाह अवध क्षेत्र के शक्ति प्रभारियों और संयोजकों को बूथ जीत का मंत्र देंगे। साथ ही प्रदेश में भाजपा के चार करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान सहित चुनाव सह प्रभारी और संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे।
मिशन 2022 में जुटी बीजेपी को जीत का मंत्र देने के लिए खुद केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह जहां वो पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे, इसे नाम दिया गया है मेरा परिवार बीजेपी परिवारl सुबह करीब 11 बजे अमित शाह एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे सबसे पहले उनके स्वागत का कार्यक्रम एयरपोर्ट पर रखा गया हैl एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो मैदान पर पहुंचेंगे जहां भव्य मंच तैयार किया गया हैl
इसके बाद शाह दोपहर एक बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपेंगे। बैठक में पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों के साथ लोकसभा चुनाव 2019 में 80 लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी और संयोजक रहे नेताओं को भी बुलाया गया है। शाह शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और सात चुनाव सह प्रभारियों की बैठक में चुनावी रणनीति तय करेंगे।