यूपी चुनाव 2022 : चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद सियासी हलचलें और भी तेज हो गईं हैं। यूपी की 403 सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है।
ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि योगी सरकार के एक दर्जन मंत्री सुभासपा और सपा से चुनाव लड़ने को आतुर हैं। राजभर ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री उनसे रात के अंधेरे में आकर कहते हैं कि चाहे अपनी पार्टी से टिकट दे दीजिए या सपा से दिला दीजिए।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी सरोजिनी नगर सीट से टिकट मांगने आए थे। बकौल राजभर, दयाशंकर ने उनसे कहा कि भाजपा उनकी पत्नी को टिकट देगी, इसलिए वे सुभासपा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। राजभर ने आरोप लगाया कि भाजपा वाले सपा से उनकी नाराजगी का झूठ फैला रहे हैं। कहा, नागपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दिलाई जाती है।
अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर सम्मानित नेता हैं, लेकिन अपना दल एनडीए के साथ ही है। उनका एनडीए से 2014 से गठबंधन है।