जालंधर: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को बैसाखी के अवसर पर महानगर पहुंचे, बैसाखी के अवसर पर तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेका। इसके बाद वे जालंधर पहुंचे और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों लिए 16 अप्रैल को बड़ी खुशखबरी की घोषणा की जाएगी। इससे पहले बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री बठिंडा पहुंचे और यहां रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार सुबह तख्त श्री दमदमा साहिब में माथा टेकने पहुंचे। भगवंत मान ने हाथ जोड़कर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने नतमस्तक हुए।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में मान ने कहा कि भगवान के आशीर्वाद और हम पर जनता द्वारा किए गए भारी विश्वास और विश्वास के साथ, हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अपने वादों को सही ढंग से पूरा करके लोगों की आकांक्षाओं को संजोने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सीएम मान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री परगट सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि लग्जरी गाड़ी खरीदने के बजाए जो गाड़ियां दी गई हैं, सरकार उन्हें भी वापस ले रही है। उन्होंने कथित स्कालरशिप घोटाला मामले में पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के खिलाफ भी जल्द ही करवाई करने की बात भी कही।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला के अलावा तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर, सरदूलगढ़ से गुरप्रीत बनावली, भूचो से मास्टर जगसीर सिंह, मौड़ से सुखवीर सिंह मौजूद रहे।
