कानपुर: तीन जून को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अपने पैतृक गांव परौंख आएंगे। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी संभावित दौरा है। राष्ट्रपति तीन जून को लखनऊ से हेलीकाप्टर से परौंख आएंगे। राष्ट्रपति एक घंटे अपने गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही आधे घंटे में गांव भ्रमण करेंगे।
इस संबंध में कानपुर मंडल के मंडलायुक्त डा. राज शेखर की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, तीन जून को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री दिल्ली से पहले लखनऊ पहुंचेंगे। मंडलायुक्त ने अफसरों के साथ परौंख गांव पहुंचकर तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
बता दें कि डेरापुर तहसील का परौंख राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पैतृक गांव हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद वह दूसरी बार परौंख आ रहे हैं। इसके पहले वह 27 जून 2021 को जिले में आए थे। तब उनका पुखरायां में भी कार्यक्रम था इससे वह गांव को अधिक समय नहीं दे सके थे। इस बार उनका कार्यक्रम सिर्फ गांव में ही है।
इस बार वह गांव में एक घंटा 40 मिनट रहेंगे। संभावित कार्यक्रम के अनुसार वह 2:30 बजे लखनऊ से हेलीकाप्टर से परौंख के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम तीन बजे वह परौंख में बने हेलीपैड से जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगे। शाम चार बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल में करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
शाम चार से 4:30 बजे तक वह पथरी देवी माता मंदिर का दर्शन, भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्र्यापण, गांव के मिलन केंद्र का भ्रमण करेंगे। इसी दौरान वह गांव के पुराने मित्रों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद हेलीपैड पर पहुंच कर 4:40 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का अभी तक प्रोटोकॉल नहीं आया है।