देश में कोरोना: देश में आए दिन कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। बढ़ते संक्रमण ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। देश में कोरोना महामारी से नए संक्रमितों की संख्या में घट-बढ़ जारी है।
देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,745 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 2,236 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके अलावा 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
बता दें कि कल यानी मंगलवार को कोरोना के 2,338 मामले सामने आए थे। कल के मुकाबले आज कोविड के मामलों में 407 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा भी हुआ है। एक्टिव केस बढ़कर 18,386 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 0.60 फीसद हो गई है।