बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने पोर्न फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए इन्हें प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया है. उनपर आरोप लगा है कि वह पॉर्नोग्राफी फिल्में बनाने और इन्हें प्रकाशित करने के मामले में लिप्त हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कहा कि वह प्रमुख साजिशकर्ता नज़र आ रहे हैं, इस बारे में हमारे पास सबूत मौजूद हैं.
इस मामले में पुलिस का ये भी कहना है कि अब तक 90 पोर्न वीडियो से ज्यादा फिल्माए जा चुके हैं और उतने ही अपलोड भी हुए हैं. बता दें कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को हिरासत में लेने के बाद पॉर्नोग्राफी का ये पूरा खेल पहली बार चर्चा में आया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही धीरे धीरे इस मामले से जुड़े सारे तार एक एक कर अलग होना शुरू हो गए थे. ये बात फरवरी 2021 की है जब क्राइम ब्रांच मुंबई में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रकाशित करने का मामला दर्ज किया गया था.