देवरिया। आज बरहज ब्लॉक के कैंपस में दिन मंगलवार 11,00 बजे ब्लाक प्रमुख सीमा पासवान का उप जिलाधिकारी दिनेश यादव द्वारा शपथ दिलाया गया ,इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि सुरेश तिवारी विधायक बरहज के आशीर्वचन से क्षेत्र पंचायत बीडीसी का शपथ संपन्न हुआ । मंच पर उपस्थित श्री उमाशंकर सिंह विशेन उमेश सिंह नगर पालिका अध्यक्ष बरहज , संजय सिंह एडवोकेट भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष , बलवंत सिंह भाजपा नेता , रजनीश उपाध्यक्ष भजपा कार्यकारिणी सदस्य , अनूप मद्धेशिया समाजसेवी , संजय पासवान , आदि सभी संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे ।