सिंदुरिया
स्थानीय थाना चौक के टोला कटैला
के बलराम यादव उम्र 70 वर्ष जो 16 अक्टूबर के सुबह नौ बजे केवलापुर कला आधार सेंटर से लापता है।जिनका रंग गेहुंआ गोल चेहरा लम्बाई पांच फीट छह इंच है नीले रंग की लूंगी चॉकलेटी कलर का टी-शर्ट नीला गमछा लिए हुए है। काफी खोजबीन के बाद बेटा आशीष यादव ने तहरीर दी है।जिस पर चौक पुलिस ने बुजुर्ग की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।