मेरठ: मेरठ में एक महिला ने प्रेम में की सारी हदें पार। दरअसल महिला के परिजनों ने उसकी तीन लोगों से शादी कराई थी, लेकिन प्रेम संबंधों की जानकारी लगते ही उन तीनों पतियों ने उसे तलाक दे दिया। चौथी बार महिला प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन मामला बिगड़ गया।
बुधवार को महिला अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरा मामला बताया। महिला दोपहर तक थाने में बैठी रही और जिद करने लगी कि या तो उसकी प्रेमी से शादी कराओ अन्यथा उसे जेल भेज दो।
जानकारी के अनुसार मेडिकल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया की आठ साल पहले उसकी शादी बाबू पुत्र फुरकान निवासी सलाई, से हुई थी। उससे उसकी सात वर्ष की एक बेटी है। पति से तलाक के बाद महिला ने करीब छह वर्ष पहले दूसरी शादी नदीम पुत्र सलीम निवासी मेरठ से कर ली।
महिला ने बताया कि इसी दौरान पति का रिश्तेदार शहजाद उसके घर पर आता-जाता था, जिससे उसकी दोस्ती हो गई। पति को जब दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई, तो उसने कहा कि दोनों शादी कर लो।
महिला ने बताया कि पति से तलाक के बाद प्रेमी शहजाद से भी उसने प्रेम संबंध खत्म कर वाहिद पुत्र निजाम, निवासी हापुड़ से शादी कर ली, लेकिन शहजाद ने उसका पीछा यहां भी नहीं छोड़ा और कहा कि वह उसे वहां नहीं रहने देगा। यह जानकारी लगने पर तीसरे पति ने भी उसे तलाक दे दिया।
महिला का कहना है तीसरा तलाक होने के बाद प्रेमी शहजाद से शादी करने की बात कही, तो उसने इनकार कर दिया। महिला का आरोप है कि शहजाद ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और अब वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। बुधवार को महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची जहां उसने कहा कि या तो वे आरोपी प्रेमी से उसकी शादी करा दें या फिर उसे ही जेल भेज दें।
महिला की पूरी कहानी सुनकर एक बार तो महिला पुलिसकर्मियों ने भी माथा पकड़ लिया, लेकिन पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस ने महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर घर जाने को कहा लेकिन वह थाने में ही बैठी रही।