आज यानी 14 सितम्बर को आयुष्मान खुराना का बर्थडे है। आयुष्मान आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिछले कुछ साल आयुष्मान के लिए बेहतरीन रहे हैं। न केवल उनकी फिल्में लीक से हटकर रहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही। वे अपनी तरह के अनोखे स्टार हैं जिनकी फिल्मों से दर्शक हर बार कुछ नए की उम्मीद करते हैं। कहने की बात नहीं है कि आयुष्मान ने दर्शकों को निराश नहीं किया है और ‘खान’ ‘कुमार’ के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने अपने बर्थडे को लेकर बताया है कि उन्हें बर्थडे मनाना पसंद नहीं है। आयुष्मान ने कहा, ‘मैं बर्थडे पर्सन नहीं हूं। मुझे बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है। बर्थडे मुझे डिप्रेसिंग फील कराते हैं। मैं डिप्रेस हो जाता हूं। इतना ही नहीं मैं पार्टी भी बर्थडे के अलावा किसी और दिन देना पसंद करता हूं, पता नहीं ऐसा क्यों है।’