अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत आसान हो गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव कर इसे आसान बना दिया है। नए नियम के अनुसार, निजी वाहन निर्माताओं, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, एनजीओ या कानूनी निजी फर्मों सहित विभिन्न संस्थाओं को मान्यता प्राप्त ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र चलाने की अनुमित दें दी है। अब ये संस्थाएं भी प्रशिक्षण करने के बाद लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर सकेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आम आदमी को इससे सहूलियत मिलेगी और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और साथ ही ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस भी प्राप्त हो जाएगा।
गौरतलब है कि अभी तक आरटीओ पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में आवेदन आते हैं और हर एक व्यक्ति का ड्राइविंग टेस्ट लेने में काफी समय लगता है क्योंकि डीएल के लिए आवेदन करने वालों की संख्या काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से कई बार बारी आने में महीनों का समय लग जाता है। ऐसे में ये फैसला उनके लिए काफी अहम साबित हो रहा है जो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं।
