ओवैसी पर हमला: यूपी चुनाव 2022 के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले का मामला गरमा गया है। केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेडी श्रेणी की सुरक्षा का फैसला किया है। हालांकि ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इनकार किया है।
ओवैसी पर यूपी के हापुड़ जिले के पिलखुआ थाना क्षेत्र में तीन फरवरी को हमला हुआ था। ओवैसी के काफिले पर हमले के मामले में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा व राज्यसभा में बयान देंगे। अमित शाह राज्यसभा में संभवत: सुबह 11.30 बजे और लोकसभा में अपरान्ह 4.30 बजे बयान देंगे।
हापुड़ पुलिस ने पिलखुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर ओवैसी पर हुए हमले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सीओ पिलखुवा के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया है। इसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा दो दरोगाओं को शामिल किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। ओवैसी के ड्राइवर यामीन द्वारा थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट की जांच कोतवाली पिलखुवा निरीक्षक अभिनव सिंह पुंडीर द्वारा की जा रही थी। लेकिन एसपी ने मामले की जांच सीओ पिलखुवा को सौंपी है।
