Health

देश में कोरोना खबर: देश में बीते 24 घंटे में 83 हजार 876 मरीज, संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी, 895 लोगो की हुई मौत

देश में कोरोना: देश मे पिछले एक सप्ताह से मौतों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है। देश में कोरोना संकट के बीच आज राहत की खबर आई है। कुछ दिनों से कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहे देश में अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। दरअसल, आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है और सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार (7 फरवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 83 हजार 876 ( 83,876) नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 895 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 11.08 लाख (11,08,938) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1.99 लाख(1,99,054) रही। राहत की बात यह भी है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है।

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 169.63 करोड़ (1,69,63,80,755) खुराक लगाई जा चुकी हैं। देश के 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे अदिक 26,729 मामले सामने आए हैं वहीं महाराष्ट्र में 9,666 मरीज सामने आए हैं। कर्नाटक में 8,425 तो तमिलनाडु में 6,120 और मध्यप्रदेश में 5,171 मामले सामने आए हैं। देश के कुल संक्रमित मरीजों में 66.9 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं। जबकि केरल में अकेले 31.87 फीसदी मामले मिले हैं। वहीं स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.19 फीसदी हो गई है।

Most Popular