यूपी मंत्रिमंडल विस्तार: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अब अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा है कि जातिगत आधार पर वोटों को साधने के लिए भाजपा ने जिन्हें मंत्री बनाया है, अच्छा होता कि वह मंत्री पद को स्वीकार ही नहीं करते अब काफी कम समय रह गया है, क्योंकि जब तक वे कुछ करना चाहेंगे आचार संहिता लागू हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि इनके समाज के विकास और उत्थान के लिए भाजपा सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं और जो कदम पहले बसपा उठा चुकी है उन योजनाओं को भी सरकार ने बंद कर दिया है।
इसके अलावा मायावती ने गन्ना मूल्य बढ़ाने पर भी कहा कि साढ़े 4 सालों तक प्रदेश सरकार किसानों की अनदेखी करती रही और गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया, लेकिन 7 सितंबर को जब हमने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में इस पर आवाज उठाया तब जाकर सरकार ने इस तरफ ध्यान आकर्षित किया जो इनके स्वार्थ को दर्शाता है।
केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों से पूरा किसान वर्ग दुखी और परेशान और दुखी है लेकिन अब चुनाव से पहले अपनी महानता दिखाने के लिए गन्ने का थोड़ा सा मूल्य बढ़ाना किसानों की समस्या का समाधान नहीं है और किसान इनके बहकावे में आने वाला नहीं है l
