सड़क पर वाहनों के हॉर्न की आवाज से कौन परेशान नहीं है। प्रेशर हॉर्न और तरह तरह के मॉडिफिकेश से लोगों को कई तरह के मनोविज्ञानिक, मानसिक और कान के रोग हो रहे हैं। लेकिन अब सरकार इन वर नगाम लगाने जा रही है।नितिन गडकरी ने नए नियमों को लेकर मंत्रालय की तैयारी के बारे में जानकारी दी है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के मुताबिक, जल्द ही आपको गाड़ियों के हॉर्न की कर्कश आवाज से मुक्ति मिल जाएगी। वाहनों के हॉर्न की कष्टदाई आवाज को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि उनके मंत्रालय के अधिकारी कारों के हॉर्न की आवाज बदलने पर काम कर रहे हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि हॉर्न तबला, ताल, वायलिन, बिगुल, बांसुरी जैसे वाद्ययंत्रों की आवाज हॉर्न से सुनाई देनी चाहिए।