चीन (China) ने अपने सबसे गुप्त और ताकतवर हथियार की कामयाबी जाहिर कर दी है. चीन ने जुलाई के पहले हफ्ते में बिना नौसैनिकों के चलने वाली सबमरीन यानि ड्रोन सबमरीन का सफल परीक्षण किया है. कई देश Unmanned Underwater Vehicles (UUV) बनाने की कोशिश कर रहे थे पर चीन ने अपने इस हथियार को समुद्र में उतारने का दावा किया था l
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चायना अंडरवाटर अनमैन्ड वेहिकल बना चुके हैं। यह बिना इंसानी सहायता से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तकनीक से काम करेगी, और दुसरे साबमेरीन या समुंदरी जहाजों को मार देगी। यह समुंदर के तलदेश में पर्मनेंटली छुपा रहेगी, जब-तक की इसकी इस्तेमाल की जरूरत न हो। बिना इंसान काम करने के कारण, इसे आक्सीजन के लिए सतह पर आने की भी जरूरत नहीं होगी। इसकी उर्जा का स्रोत क्या है, यह अभी तक खुलासा नहीं किया गया।
ताइवान के समुंदर में इसका परीक्षण हो चुका है। बेजिंग की टॉप साबमेरीन रिसर्च सेंटर, हार्बिन इंजीनियरिंग युनिवर्सिटी इसे बनाया है।