देश में कोरोना: देश में कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। देश में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कल के मुकाबले देश में कोरोना के नए मामले में आज बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आज भी देश में 1000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1 हजार 321 नए मामले सामने आए, इसके बाद से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 57 हजार 149 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1457 मरीज ठीक भी हुए है। इसी के साथ कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 16 हजार 098 रह गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते दिन कोरोना से 9 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 452 पहुंच गई । नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 16 हजार 098 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 145 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 फीसदी है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 10 हजार 590 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 64 हजार 567 ने कोरोना से बचाव करने के लिए वैक्सीन ली।
