महराजगंज साइबर अपराध के एक गंभीर मामले में महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर थाना महराजगंज की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक पीड़ित अधिवक्ता के खाते से ठगी गए चार लाख रुपये बरामद कराए हैं।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में, नोडल अधिकारी साइबर क्राइम एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी अनुरूद्ध कुमार व प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र में अधिवक्ता सैयद फिरोज अहमद के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा एक लिंक के माध्यम से 4 लाख रुपये निकाल कर एक क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर दिए गए थे। इस मामले में मुकदमा संख्या 352/2025 धारा 318(4) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट के तहत 3 जुलाई को पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान यह मामला साइबर थाना को स्थानांतरित किया गया, जहां प्रभारी निरीक्षक द्वारा विवेचना की जा रही थी।
जांच में सामने आया कि क्रेडिट कार्ड झारखंड के रांची निवासी उत्कर्ष राज के नाम पर था। 25 जुलाई को साइबर क्राइम टीम ने उत्कर्ष राज को रांची स्थित पते से हिरासत में लिया। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पीड़ित के एचडीएफसी बैंक खाते में 4 लाख रुपये वापस कराए गए। पुलिस द्वारा उत्कर्ष राज के विरुद्ध आरोप पत्र भी प्रेषित किया जा रहा है।
बरामदगी टीम में शामिल अधिकारी
1. प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव, साइबर क्राइम थाना महराजगंज
2. कांस्टेबल उमेश यादव, साइबर क्राइम थाना महराजगंज
इस कार्रवाई से न केवल पीड़ित को न्याय मिला है बल्कि साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की तत्परता भी दिखाई दी है।

